Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 9 मंत्री लेंगे शपथ; जानें उनके नाम
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, नौ मंत्री शपथ लेने वाले हैं. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और नौ मंत्री शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11.45 बजे होगा.
Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के बाद शुक्रवार यानी आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, नौ मंत्री शपथ लेने वाले हैं. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने एक दिन पहले गुरूवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और नौ मंत्री शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11.45 बजे होगा.
मुख्यमंत्री साय ने बताया की शपथ ग्रहण समारोह में बृजमोहन अग्रवाल, लखन लाल देवांगन, राम विचार नेताम, टंक राम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप और लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री पद की शपथ लेंगे. यह भी पढ़े: Chhattisgarh: 18 लाख घर बनाने को हरी झंडी दिखाकर CM विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में अपनी पारी की शुरुआत की
ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अलावा दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ ली थी, उसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा थी.
(इनपुट आईएएनएस)