छत्तीसगढ़: रायगढ़ के पेपर मिल में जहरीली गैस का रिसाव, चपेट में आए 7 मजदूर, 3 की हालत गंभीर
हादसे की जांच शुरू ( फोटो क्रेडिट- ANI )

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigad) जिले में एक पेपर मिल में गैस लीक (Gas Leak) होने से 7 मजदूरों की हालत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से 3 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ जब पेपर मिल में एक टैंक की सफाई के दौरान गैस रिसाव के संपर्क में 7 मजदूर आ गए. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और कलेक्टर यशवंत कुमार जिले के एक पेपर मिल में गैस रिसाव से प्रभावित लोगों से मिलने पहुंच गए. जहां पर उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत के बाद कहा कि मिल के मालिक ने हमसे घटना को छिपाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना नहीं दी. जिसके बाद मालिक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाएगा.

बता दें कि जिन तीन मजदूरों की हालत खराब है उन्हें रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक रायगढ़ के पुसौर तेतला गांव में स्थित एक पेपर मिल जो काफी दिनों से बंद थी. उसके टैंक की सफाई का काम किया जा रहा था. इस दौरान सात मजदूरों को सफाई के लिए बुलाया गया था. लेकिन काम के दौरान अचानक वहां गैस लीकेज होने लगा और मजदूर उसके चपेट में आ गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर भागे. यह भी पढ़ें:- विशाखापत्तनम हादसा: गैस रिसाव को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से की बात, एनडीएमए के साथ की बैठक- अब तक 7 की मौत.

ANI का ट्वीट:- 

पहले तो इस हादसे को छिपाने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन जब मजदूरों की हालत बिगड़ने लगी तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जैसे ही इसकी भनक प्रशासन के कान पड़ी तो सभी हरकत में आ गए. फिलहाल गैसे रिसा इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाया है. फिलहाल अब इस ममालें की जांच शुरू कर दिया गया है.