Chhattisgarh: बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, 12 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजापुर के तर्रेम (Tarrem) क्षेत्र के पास जंगलों में नक्सलियों (Naxals) के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के डीजीपी डी. एम. अवस्थी (DGP D. M. Awasthi) ने इसकी पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और लगभग 12 अन्य घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है. यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के नाम हुआ एक और कीर्तिमान, मनरेगा में सबसे अधिक परिवारों को 100 दिनों तक रोजगार देने का बनाया रिकॉर्ड.

इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डीजीपी डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी (एंटी-नक्सल ऑपरेशन) अशोक जुनेजा और अन्य अफसरों के बीच एक आपात बैठक हो रही है. वहीं, डीआईजी (नक्सल ऑपरेशन) ओ. पी. पाल ने बताया कि सुकमा-बीजापुर की सीमा पर जूनागढ़ गांव में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई. अभी तक की जानकारी के अनुसार 5 जवान शहीद हुए हैं और 12 अन्य घायल हुए हैं. एक महिला नक्सली का शव मिला है. नक्सलियों को काफी क्षति होने की खबर है.

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान 23 मार्च को नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को निशाना बनाया था. यह हमला उस समय हुआ, जब 27 डीआरजी कर्मी कड़ेनार और कन्हरगांव के बीच यात्रा कर रहे थे.