छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 4 BSF जवान और 1 अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाते हुए महादेव घाट इलाके में IED ब्लास्ट किया.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाते हुए महादेव घाट इलाके में IED ब्लास्ट किया. इस विस्फोट में बीएसएफ के 4, डीआरजी के एक जवान के अलावा एक आम नागरिक भी घायल हो गया है. हमले के तुरंत बाद बैकअप टीम ने घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया, दो जवानों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है. अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है. एसपी मोहित गर्ग ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है.
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर भोपालपटनम की तरफ बीजापुर घाटी में आज नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में सीमा सुरक्षा बल के 414 बटालियन के चार जवान, एक डीआरजी का जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं.
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बीच नक्सली अधिक सक्रीय हो गए हैं. नक्सली लगातार लोगों को मतदान में हिस्सा न लेने की धमकी दे रहें हैं, लेकिन नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की धमकी को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी तादाद में लोगों प्रथम चरण के लिए हुए मतदान में 12 नवंबर को वोट डाले थे. नक्सल प्रभावित इलाके में हुए चुनाव में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ.