Shocking News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. त्रिकुंडा गांव की रहने वाली एक तीन साल की बच्ची खेलते-खेलते घर में रखे शराब को गलती से पानी समझकर पी गई. तबियत बिगड़ने पर वह बेहोश होकर घर में गिर पड़ी. परिवार वाले इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे. जहां पर इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.
बच्ची के बारे में उसकी मां सावित्री ने बताया कि सोमवार को वह घर का कामकाज कर रही थी. वहीं उनके पास उनकी बेटी सरिता खेल रही थी. खेलते-खेलते वह अपने दादी के कमरे में चली गई. थोड़ी देर के बाद वह उस कमरे से लड़खड़ाती हुई मेरे पास आई और बेहोश हो गई. उसे गोद में उठाया तो उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. उसने जब सास के कमरे में जाकर देखा तो पाया कि वहां कांच की बोतल और ग्लास में महुआ शराब है. जिसे उनकी बेटी ने गलती से पानी समझकर पी ली उसकी जाना चली गई. यह भी पढ़े; UP: जहरीली शराब से मौत के मामले में सरकार को देना होगा मुआवज़ा: इलाहाबाद हाईकोर्ट
परिवार के लोग सदमे में:
अस्पताल में बच्ची की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं बच्ची की मौत के बाद मां समेत घर के लोग सदमे में हैं और लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.