Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिरी, 15 मजदूरों की मौत; कई जख्मी- VIDEO

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां अनियांत्रिक होकर एक पिकअप पलटने के बाद गहरे गड्डे में जा गिरी. जिस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं.

(Photo Credits Twitter)

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां अनियांत्रिक होकर एक पिकअप पलटने के बाद गहरे गड्डे में जा गिरी. जिस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी के अनुसार ये मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे.  तेंदूपत्ता तोड़कर ये सभी मजदूर अपने घर लौट रहे थे. इस बीच पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिर गई. जिससे पिकअप के नीचे दबकर इन मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 40 लोग सवार थे.

हादसे की खबर स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद आनन- फानन में मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों को अस्पताल लेकर गई. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. जिसमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 23 जख्मी- VIDEO

कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा:

कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा:

इन मद्जूरों के बारे में बताया जा रहा है कि  वे अक्सर तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए इस तरह की गाड़ियों में सवार होकर उनका आस्कर आना-जाना होता था. लेकिन सोमवार का दिन इन लोगों के लिए  तेंदूपत्ता तोड़ने  जाना उनके लिए काल बन गया. क्योंकि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.

Share Now

\