Chhath Festival Special Express: छठ महापर्व से वापिस लौटने वालों के लिए रेलवे चलायेगा स्पेशल ट्रेनें

छठ पूजा के बाद बिहार समेत पूर्वांचल से देशभर में वापिस लौटने वाले नागरिकों के लिए भारतीय रेलवे ने एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को छठ महापर्व के बाद अपने गन्तव्य तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

एक्सप्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

छठ पूजा के बाद बिहार समेत पूर्वांचल से देशभर में वापिस लौटने वाले नागरिकों के लिए भारतीय रेलवे ने एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को छठ महापर्व के बाद अपने गन्तव्य तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. यह ट्रेनें पूर्व-मध्य रेल और उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल के लिए चलाई जाएंगी. इसमें मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस और दानापुर से हावड़ा के लिए ट्रेन शामिल है.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल

दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर को किया जाएगा . दानापुर से यह ट्रेन 14.30 बजे प्रस्थान कर पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा स्टेशन पर रूकते हुए 13.11.2021 को 2.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस

राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस का परिचालन 13 नवंबर और 16 नवंबर को किया जाएगा . राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन हगोते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

03764 रक्सौल-सियालदह

रक्सौल-सियालदह फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 14 नवंबर को किया जाएगा. रक्सौल से यह ट्रेन रात्रि 21.00 बजे प्रस्थान कर घोड़ासाहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर से होते हुए सियालदह पहुंचेगी.

05583 बनमनखी-अमृतसर

बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 12, 16 और 20 नवंबर को किया जाएगा. बनमनखी से यह ट्रेन 06.30 बजे प्रस्थान कर मुरलीगंज, दौरभ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर रेलवे स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 05.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

05755 कटिहार-जम्‍मूतवी

कटिहार-जम्‍मूतवी स्‍पेशल ट्रेन आगामी 12 नवंबर को कटिहार से रात्रि 12.15 बजे प्रस्‍थान कर खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्‍बाला, सरहिंद जं, लुधियाना जं, जलंधर छावनी और पठानकोट छावनी होते हुए अगले दिन 10.10 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी.

Share Now

\