छपरा, 13 दिसंबर : बिहार में छपरा के एनएच-531 पर ट्रक और कार की बीच जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक की पहचान आरा के बीएमपी जवान कौशल प्रसाद के रूप में हुई है. वह सिवान में कार्यरत थे. वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान सारण जिला निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है.
घायलों की पहचान आंदर के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमितेश और उनके सहयोगी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, आंदर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमितेश, दो पुलिसकर्मियों और चालक के साथ सोनपुर मेला से अपनी होंडा सिटी कार में लौट रहे थे. इसी दौरान छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के पास एक होटल के पास कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सभी कार सवार घायल हो गए. यह भी पढ़ें : ‘पुष्पा 2′ की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
घटना की सूचना के बाद दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश, एएसआई रंजीत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर ट्रक से जा भिड़ी













QuickLY