बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदला ये नियम, धोखाधड़ी रोकने के लिए लिया बड़ा फैसला
Cheque Rule Change In Bank Ff Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने चेक से जुड़ी धोखाधड़ी रोकने और ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन’ (Positive Pay Confirmation) को ज़रूरी करने का फैसला किया है. अब जब कोई बड़ा चेक जारी किया जाएगा, तो उसकी जानकारी पहले से बैंक को देना जरूरी होगा. बैंक यह सिस्टम धीरे-धीरे लागू कर रहा है, ताकि बड़े रकम वाले चेक और ज्यादा सुरक्षित बन सकें.

क्या है पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन?

पॉजिटिव पे एक सुरक्षा प्रणाली है, जिसमें चेक जारी करने से पहले ग्राहक को चेक से जुड़ी जरूरी जानकारी बैंक को भेजनी होती है. जब यह चेक बैंक में भुगतान के लिए प्रस्तुत होता है, तो बैंक इन जानकारियों का मिलान करता है. यदि सारी जानकारी मेल खाती है, और खाते में पर्याप्त बैलेंस होता है, तभी चेक क्लियर किया जाता है. इस प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी या छेड़छाड़ किए गए चेक से होने वाले फ्रॉड को रोकना है.

कब से और किन चेक पर होगा लागू?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह प्रक्रिया पहले जनवरी 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के तहत शुरू की थी. अब बैंक ने इसकी सीमा में बदलाव किया है, जो इस प्रकार लागू होगा:

  • 1 मई 2025 से: 4 लाख रुपये या उससे अधिक राशि के चेक पर पॉजिटिव पे अनिवार्य कर दिया गया है. (पहले यह सीमा 5 लाख रुपये थी)
  • 1 अगस्त 2025 से: यह सीमा घटाकर 3 लाख रुपये कर दी जाएगी.
  • 1 नवंबर 2025 से: 2 लाख रुपये या उससे अधिक राशि के चेक पर पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य हो जाएगा.

ग्राहकों को क्या करना होगा?

अगर कोई ग्राहक 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा रकम का चेक जारी करता है, तो उसे चेक से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां पहले ही बैंक को भेजनी होंगी. इन जानकारियों में खाता संख्या, चेक नंबर, चेक की तारीख, चेक की राशि, लेन-देन का कोड (Transaction Code) और जिसे चेक दिया जा रहा है, उसका नाम (Payee Name) शामिल हैं. यह सभी जानकारी बैंक को पहले से देने से चेक को सुरक्षित तरीके से प्रोसेस किया जा सकेगा और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचाव होगा.

जानकारी भेजने के तरीके

ग्राहक यह सभी जरूरी जानकारी बैंक को कई आसान तरीकों से भेज सकते हैं. इसके लिए ग्राहक को बीओबी वर्ल्ड मोबाइल ऐप (BOB World Mobile App), नेट बैंकिंग, नजदीकी शाखा में जाकर, एसएमएस (8422009988 पर), व्हाट्सएप (8433 888 777 पर), बैंक की वेबसाइट या कॉल सेंटर (1800 5700) के ज़रिए जानकारी भेज सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखें कि यह विवरण वर्किंग डेज यानी कामकाजी दिनों में शाम 6 बजे से पहले भेजना जरूरी है, ताकि आपका चेक अगली क्लीयरिंग में समय पर प्रोसेस हो सके.

कुछ अहम बातें

एक बार जब ग्राहक चेक की जानकारी बैंक को भेज देता है, तो उसमें बाद में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. अगर जानकारी भेजते समय कोई गलती हो जाए, तो ग्राहक चेक को रोकने (Stop Payment) का विकल्प चुन सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि कन्फर्मेशन की तारीख से तीन महीने से पुराने चेक मान्य नहीं माने जाएंगे, यानी उन्हें प्रोसेस नहीं किया जाएगा. हालांकि, अगर चेक भविष्य की तारीख का है, तो वह स्वीकार किया जाएगा और तय तारीख पर प्रोसेस किया जाएगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा का यह कदम ग्राहकों को अधिक सुरक्षित बैंकिंग अनुभव देने की दिशा में एक अहम पहल है. अगर आप बड़ी राशि का चेक जारी करने जा रहे हैं, तो अब से यह सुनिश्चित करना जरूरी है, कि आपने उसकी जानकारी समय रहते बैंक को दे दी है, नहीं तो चेक लौटाया जा सकता है.