VIDEO: चेन्नई में फेमस यूट्यूबर के घर पर 20 लोगों का हमला, मकान के अंदर फेंका गटर का गंदा पानी और मल मूत्र, वीडियो आया सामने

तमिलनाडु के चेन्नई में यूट्यूबर सावुक्कु शंकर के घर पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया. यूट्यूबर की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे 20 लोगों का एक ग्रुप उनके घर में घुस आया और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया.

Credit-(X,@SavukkuOfficial)

चेन्नई, तमिलनाडु: तमिलनाडु के चेन्नई में यूट्यूबर सावुक्कु शंकर के घर पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया. यूट्यूबर की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे 20 लोगों का ग्रुप  उनके घर में घुस आया और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया. सभी हमलावर सफाई कर्मचारी के ड्रेस में थे.

इस दौरान इन लोगों ने घर में तोड़फोड़ की और गटर का गंदा पानी और मल मूत्र भी घर में फेंक दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया X पर @SavukkuOfficial नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:नोएडा: यूट्यूबर Rajeev Sisodia ने बीच सड़क पर की मारपीट, अधेड़ युवक को दी गालियां; वीडियो वायरल

फेमस यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के घर पर हमला

क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु में चेन्नई के फेमस यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के घर पर हमला हुआ. चेन्नई के घर में हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और गंदगी फैलाई है. ये लोग सफाई कर्मचारियों की वर्दी में घर में घुसे थे. जहां पर गंदगी और मानव मल फेंका है. यह सब सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. हमलावरों ने शंकर के घर के कमरों, रसोई और हॉल में बाल्टियां भरकर गंदगी डाली है, जिसके बाद पूरे राज्य में इस मामले पर सवाल उठाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है. मामले ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है, विपक्ष सरकार पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगा रहा है. इस घटना को लेकर यूट्यूबर सावुक्कू शंकर की मां ने किलपौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.

हमले के समय घर पर केवल मां थी मौजूद

इस घटना के कई सावुक्कू शंकर ने पोस्ट किए है. उन्होंने बताया कि घटना के समय  घर पर केवल उनकी मां थी. 20 से ज्यादा सफाई कर्मचारी के कपड़े पहनकर लोग उनके घर में घुसे, घर का दरवाजा तोडा और सभी जगहों पर गंदगी फेंक दी. इसके साथ ही बुजुर्ग मां के साथ भी काफी बदतमीजी की गई. उपद्रवियों ने घर के अंदर 'सीवेज और मानव मल'भी फेंक दिया. इसके बाद बुजुर्ग मां का फ़ोन भी छीन लिया.

रिपोर्ट के अनुसार, कमला ने शिकायत में दावा किया कि उन लोगों का कहना था की यूट्यूबर ने अपने एक वीडियो में सफाई कर्मचारियों के बारे में जो टिप्पणी की थी, उससे उन्हें ठेस पहुंची है. इस घटना को लेकर डीएमके के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर विपक्ष सत्तापक्ष को घेर रहा है.घटना के बारे में शंकर ने दावा किया कि दिसंबर 2024 में उन्होंने मल जल निकासी संबंधी कार्यों के लिए एक सरकारी योजना के तहत उपलब्ध कराए गए 230 वाहनों के उपयोग में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था और यह भ्रष्टाचार करने एवं रिश्वत लेने में तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के एक बड़े नेता की प्रमुख भूमिका थी.

 

Share Now

\