चेन्नई:18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही है COVID-19 Vaccine? फ्रंटलाइन वर्कर्स की परिभाषा में अब ऑटो-टैक्सी ड्राइवर और अन्य शामिल
कोविड-19 वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter/ Representational Image)

Coronavirus Vaccination: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के बीच ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (Greater Chennai Corporation)  द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHCs) में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कथित तौर पर कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) प्राप्त हो रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई (Chennai) में पीएचसी (PHC) कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए पात्रता मानदंड के मामले में एकरूपता नहीं बनाए हुए है. केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि सभी आयु वर्ग के कार्यकर्ता केवल 60 साल से अधिक उम्र के हैं और 45 से 60 साल की उम्र के को-मोर्बिडिटीज वाले लोग कोविड-19 वैक्सीन पाने के पात्र हैं, लेकिन चेन्नई में कुछ पीएचसी विभिन्न मानदंडों का पालन करते हुए पाए गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, एक पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को दी जा रही थी, जबकि एक अन्य पीएचसी ने को-मोर्बिडिटीज वाले लोगों को टीका लगाया जिनकी उम्र 45 साल से कम थी. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी पीएचसी को समान रूप से टीकाकरण करना चाहिए. जोनल स्तर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स की विस्तारित परिभाषा का श्रेय विभिन्न मानदंडों का पालन किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Covishield Vaccine पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 28 दिन की जगह अब इतने दिनों के बाद लगेगी दूसरी डोज

अधिकारी के अनुसार, फ्रंटलाइन वर्कर्स की परिभाषा में अब रेस्तरां, ऑटो- टैक्सी ड्राइवर, हाउस हेल्प, कुक, अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी और मॉल में काम करने वालों को शामिल किया गया है. अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि हर वार्ड में हर रोज कम से कम 100 लोगों को टीकाकरण के लिए लाने का लक्ष्य रखा गया है. महामारी विज्ञानियों, वायरोलॉजिस्ट और संक्रामक रोग विशेषज्ञ केंद्र से आम जनता के लिए टीकाकरण खोलने का आग्रह कर रहे हैं.