अक्सर लोग अपने ऑफिस या बॉस की शिकायत करते मिल जाते हैं, लेकिन चेन्नई की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ ऐसा किया है कि हर कोई तारीफ कर रहा है. चेन्नई के मशहूर रियल एस्टेट डेवलपर 'Casagrand' (कासाग्रैंड) ने ऐलान किया है कि वो अपने 1,000 कर्मचारियों को एक हफ्ते की छुट्टी पर लंदन लेकर जा रहे हैं.
सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरी ट्रिप का खर्चा कंपनी खुद उठाएगी.
यह कोई लॉटरी नहीं, मेहनत का फल है
कंपनी इसे 'प्रॉफिट शेयर बोनांजा' (Profit Share Bonanza) कहती है. यह उनका कर्मचारियों को इनाम देने का एक सालाना तरीका है. कंपनी का मानना है कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके लोगों की मेहनत है, इसलिए इस सफलता का जश्न भी उन्हीं के साथ मनाना चाहिए.
कंपनी के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अब तक 6,000 से ज्यादा कर्मचारियों को सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, दुबई और स्पेन जैसी जगहों की सैर कराई जा चुकी है.
लंदन ट्रिप में क्या होगा खास?
कंपनी ने बताया कि भारत और दुबई के ऑफिस से कुल 1,000 कर्मचारियों को अलग-अलग बैच में लंदन ले जाया जाएगा. वहां उनके लिए एकदम शाही इंतजाम किए गए हैं:
-
घूमना-फिरना: कर्मचारी विंडसर कैसल (Windsor Castle), कैमडेन मार्केट, बिग बेन, लंदन ब्रिज, बकिंघम पैलेस और मैडम तुसाद म्यूजियम जैसी मशहूर जगहें देखेंगे.
-
पार्टी और डिनर: 'इंटरकॉन्टिनेंटल लंदन' होटल में एक ग्रैंड डिनर पार्टी होगी.
-
क्रूज का मजा: ट्रिप के आखिर में टेम्स नदी (Thames River) पर क्रूज की सवारी भी कराई जाएगी.
छोटा हो या बड़ा, सब एक बराबर
कंपनी के फाउंडर और एमडी, अरुण एमएन ने बहुत ही दिल छू लेने वाली बात कही. उन्होंने कहा, "हमारी टीम ही हमारी संस्था की आत्मा है. हमें खुशी है कि हमारे कई साथी जिंदगी में पहली बार विदेश जा रहे हैं."
खास बात यह है कि इस ट्रिप पर कोई भेदभाव नहीं होगा. चाहे कोई सीनियर अधिकारी हो या जूनियर कर्मचारी, सब एक साथ ट्रैवल करेंगे, एक साथ रहेंगे और सबको एक जैसी सुविधाएं मिलेंगी. कंपनी का कहना है कि उन्होंने महीनों मेहनत करके इस ट्रिप को प्लान किया है ताकि हर कर्मचारी को 'वीआईपी' वाली फीलिंग आए.













QuickLY