छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: 72 सीटों पर वोटिंग शुरू, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के लिए 19 जिलों की 72 सीटों पर आज मंगलवार को मतदान होगा. सभी 72 सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. यहां 77 लाख से ज्यादा पुरुषों और 76 लाख से ज्यादा महिलाओं सहित डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. राज्य में इस दफा चुनाव त्रिकोणीय है, जिसमें एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी है, तो दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस. वहीं अजीत जोगी और मायावती नीत गठबंधन राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर सामने आया है.

दूसरे चरण में 1,53,85,983 मतदाता 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. राज्य के रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 46 उम्मीदवार और बिंद्रानवागढ़ में सबसे कम छह उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 46 सीटों पर ताल ठोक रही है. अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

यह भी पढ़ें:- सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग काम करते हैं और कुछ श्रेय लेते हैं

बता दें कि पहले चरण में राज्य के आठ नक्सल प्रभावित जिलों की 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हुआ था. नक्सलियों ने लोगों को चुनाव से दूर रहने की धमकी दी थी, इसके बावजूद 76.28 फीसदी मतदान हुआ था. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास फिलहाल 49 सीटें, कांग्रेस के पास 38 और बसपा के पास एक सीट है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग एक लाख जवानों को तैनात किया गया है. राज्य के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर जिले के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं. इन जिलों में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. इसमें हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने देश को दिया लक्ष्य, कहा- कारोबार सुगमता रैंकिंग में टॉप-50 में आए भारत

कांटे की टक्कर

छतीसगढ़ में बीजेपी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी 65 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है. वहीं लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार बदलाव के लिए वोट देगी. वहीं कांग्रेस की कोशिश है रमन सिंह की सरकार को पछाड़ के अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

राफेल को बनाया मुद्दा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार पर राफेल डील में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने और उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने राज्य में चिटफंड घोटाला, नान घोटाला तथा पनामा पेपर मामले को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह को घेरा. इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती समेत अनेक नेताओं ने लगातार बीजेपी के खिलाफ रैलियां की है.

बीजेपी ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

वहीं बीजेपी ने भी राज्य में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अनेक केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती समेत अनेक नेताओं ने लगातार रैलियां की है. अध्यक्ष शाह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने गांधी परिवार पर निशाना साधा और कांग्रेस पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया. ( इनपुट एजेंसी )