ChatGPT का कमाल: जब डॉक्टर नहीं पहचान पाए बीमारी, तब AI ने बचाई महिला की जान, 'X' पर बेटी ने साझा किया भावुक अनुभव
(Photo Credits Pixabay)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को लेकर जहां एक तरफ लोग डर रहे हैं कि इससे लोगों की नौकरियां जा सकती हैं, वहीं दूसरी ओर यह तकनीक लोगों की काफी मदद भी कर रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यह भी पढ़े: OpenAI Web Browser: गूगल Chrome को टक्कर देने आ रहा है ChatGPT का अपना वेब ब्राउज़र

ChatGPT से महिला की बची जान

एक भारतीय महिला की मां बीमार थी. इतनी बीमारी की वजह डॉक्टर भी नहीं पता लगा पाए थे. थक हार कर महिला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT का सहारा लिया. ChatGPT ने उनकी मां की बीमारी की सही वजह पहचानने में मदद की. यह अनुभव महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है.

बड़े बड़े डॉक्टर भी हो चुके थे इलाज को लेकर असफल

महिला, जो ट्विटर पर @Life_of_coder नाम से जानी जाती हैं (पोस्ट का टाइटल: Shreya.tsx), ने लिखा कि उनकी मां को एक साल से अधिक समय से लगातार खांसी की शिकायत थी. उन्होंने बताया, “हमने देश के नामी डॉक्टरों से इलाज कराया, बड़े-बड़े अस्पतालों में गए, होम्योपैथी, आयुर्वेद, एलोपैथी सब कुछ आज़माया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालत और बिगड़ने लगी और इंटरनल ब्लीडिंग भी शुरू हो गई. डॉक्टरों ने कहा, अगर यह स्थिति छह महीने और बनी रही तो यह जानलेवा हो सकता है.

महिला ने आगे बताया कि वह बुरी तरह डर गई थीं और किसी भी तरह समाधान ढूंढने के लिए उन्होंने ChatGPT का सहारा लिया. उन्होंने ChatGPT को मां के लक्षण और दवाओं का पूरा विवरण दिया। ChatGPT ने कई संभावित कारण बताए, जिनमें से एक उनकी ब्लड प्रेशर (BP) की दवा का खास घटक था, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.

महिला ने ChatGPT का जताया आभार

इसके बाद महिला ने डॉक्टर से बात की और उस दवा का जिक्र किया. डॉक्टर ने तुरंत दवा बदल दी. “अब मां धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं,” महिला ने लिखा और ChatGPT के प्रति आभार व्यक्त किया.