Dehradun LPG cylinder Blast: देहरादून के पटेल नगर में एलपीजी सिलिंडर में गैस रिसाव के कारण एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें बच्चे समेत पांच लोग झुलस गए. हादसे के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. यह भी पढ़े: Delhi LPG Cylinder Blast: दिल्ली के कृष्ण विहार में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर का आधा हिस्सा गिरा, एक महिला की मौत, एक अन्य जख्मी (Watch Video)
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम
हादसे के तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड को घटनास्थल पर भेजा गया है, ताकि पूरी घटना की जांच की जा सके और हादसे के कारणों का पता चल सके.
हादसे का डिटेल्स
दरअसल विजय साहू नामक व्यक्ति अपने बच्चों के साथ एक छोटे से कमरे में रह रहा था. उस कमरे की खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह से बंद थे. वहीं, कमरे में गैस सिलिंडर और चूल्हा रखा हुआ था. धीरे-धीरे गैस का रिसाव हुआ और सुबह लगभग 6:45 बजे बिजली के स्विच में लगे नंगे तार से हल्की स्पार्किंग हुई. इस दौरान गैस में आग लग गई और जबरदस्त धमाका हो गया. जिस हादसे में ये सभी लोग झुलस गए
जांच जारी
पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच कर रही हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.













QuickLY