Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए सिर्फ IRCTC से बुक करें हेलिकॉप्टर, फर्जी वेबसाइट्स से बचें
Representative Image | Photo: PTI

देहरादून:  इस वर्ष चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. यात्रा में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है. चारधाम में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार हर पहलू पर काम कर रही है. इस बीच उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार (Ashok Kmar) ने भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यात्री चारधाम के लिए हेली बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट से करें. Chardham Yatra 2023: अब चार धाम में तीर्थयात्रियों के लिए ड्रोन द्वारा पहुंचाई जाएंगी दवाएं.

डीजीपी अशोक कुमार ने बुधवार को कहा, 'हमारी तैयारियां पूरी हैं, कल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. पिछली बार फर्जी वेबसाइट के माध्यम हेली बुकिंग की शिकायतें आई थीं तो उसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने हेली बुकिंग के लिए IRCTC को अधिकृत किया है. मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि वो सिर्फ यहां से टिकट कराएं ताकि धोखाधड़ी से बच सकें.'

IRCTC से ही करें हेली बुकिंग 

चारधाम आने वाले तमाम यात्री हेली बुकिंग के लिए इस लिंक के जरिए कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट से हेली बुकिंग न करें ऐसे में आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.

इस दिन खुलेंगे मंदिरों के कपाट

अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू होगी. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.

धामी सरकार की तैयारियां पूरी

चारधाम यात्रा की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि चारधाम यात्रा के अंतिम दिन तक व्यवस्थाएं अच्छी और दुरुस्त रहें, ताकि श्रद्धालुओं कोई समस्या ना हो. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार पिछले सीजन की तरह यात्रा ऐतिहासिक रहेगी, क्योंकि लोग बढ़-चढ़ कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.

सीएम ने कहा कि जब शुरूआती दौर में यात्रा की तैयारियां शुरू की गई थी, उस दौरान लग रहा था कि चारधाम में पिछले साल की तुलना में कम श्रद्धालु आ सकते हैं. लेकिन जैसे- जैसे यात्रा नजदीक आ रही है. उम्मीद बढ़ रही है कि इस साल यात्रा ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करेगी.

साथ ही सीएम ने कहा कि शुरूआती दिनों में धामों के लिए लिमिट तय करने की बात थी, लेकिन इसे लिबरल कर दिया है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु आएंगे उन सभी को दर्शन करवाये जाएंगे. राज्य सरकार इस चारधाम यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है.