Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी की संभावना

बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में एक बार फिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है. चारधाम यात्रा रूट पर मौसम के पूवार्नुमान में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी की संभावना
Chardham Yatra 2023

देहरादून, 14 मई: बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में एक बार फिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है. चारधाम यात्रा रूट पर मौसम के पूवार्नुमान में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. चारधाम यात्रा रूट पर खराब मौसम में बारिश के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे बंद हो जाता है. हाईवे बंद होने की वजह से तीर्थयात्री घंटों तक हाईवे पर फंसे रहते हैं. राहत की बात यह है कि पिछले कई दिनों से चारधाम यात्रा रूट पर धूप खिली हुई है. यह भी पढ़ें: Kedarnath Dham 2023: 2 लाख 65 हजार से अधिक तीर्थयात्री कर चुके बाबा केदार के दर्शन, श्रद्धालुओं को महंगाई से होना पड़ रहा दो चार

आईएमडी उत्तराखंड मौसम पूवार्नुमान की मानें तो उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने 16 मई तक चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, मैदानी जिलों में तापमान बढ़ने का अंदेशा जताया है.

निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि 13 से 16 तक पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं 17 से 19 तक हल्की बारिश ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है. दूसरी ओर, देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार आदि मौदानी शहरों में सूरज की तपिश बढ़ने से तापमान बढ़ने लगे हैं.

कई मैदानी शहरों में पिछले दो दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पंतनगर का तापमान 36.5, मुक्तेश्वर का 24.8 और नई टिहरी का 26.1 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है.


संबंधित खबरें

Uttarakhand Budget 2025: 1 लाख 1034 करोड़ रुपये का बजट पेश, विकास और नवाचार पर जोर

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा; IMD ने जारी किया अलर्ट (Watch Video)

कल का मौसम, 20 फरवरी 2025: दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश की संभवना, जानें अपने राज्य का हाल

Uttarakhand Fake Call Scam: किशोर ने खुद को अमित शाह का बेटा बताकर विधायकों से मांगे ₹5 लाख, उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार; एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

\