खुल गए गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, चारधाम यात्रा की हुई शुरुआत
चार धाम की यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया के शुभ दिन से हो गई है. मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके है. वहीं, केदारनाथ के कपाट गुरुवार (9 मई) को और बद्रीनाथ के कपाट शुक्रवार (10 मई) को खुलेंगे.
चार धाम की यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया के शुभ दिन से हो गई है. मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके है. वहीं, केदारनाथ के कपाट गुरुवार (9 मई) को और बद्रीनाथ के कपाट शुक्रवार (10 मई) को खुलेंगे. श्रद्धालुओं में भी इन धामों की यात्रा करने के लिए उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार इन तीर्थ स्थलों की वार्षिक यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार तैयारियां कर रही है. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं.
इस साल तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बायोमैट्रिक्स सिस्टम से तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देश विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का राज्य में स्वागत किया है और कहा है कि उनकी सुख सुविधाओं और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है.
प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि भारी बर्फबारी के बावजूद केदारनाथ में यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि यह तीर्थ स्थान हर साल अप्रैल/मई से नवंबर माह के बीच ही खुलते हैं और इन महीनों में भक्त यहां अपने आराध्य के दर्शन कर पाते हैं. सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब (Hemkund) के द्वार 25 मई को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब के कपाट हर साल 25 मई को ही खुलते है और 10 अक्टूबर को बंद कर दिए जाते है.