Chandrayaan-2 अब 22 जुलाई को दोपहर 2:43 बजे होगा लॉन्च, इसरो ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि 15 जुलाई को चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण तड़के 2:51 बजे होना था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ‘बाहुबली’ कहे जा रहे भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण वाहन जीएसएलवी-एमके3 के जरिए होने वाले चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण देखने के लिए श्रीहरिकोटा में मौजूद थे.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)ने चंद्रयान-2 मिशन की दुबारा लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. दरअसल, इसरो ने चंद्रमा मिशन के प्रक्षेपण को सोमवार को समय से लगभग एक घंटा पहले कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द कर दिया था. अब 22 जुलाई को इसे लॉन्च करेगा. दरअसल, 978 करोड़ रुपये के इस मिशन को जीएसएलवी-एमके3 (GSLV-Mk III) के क्रायोजेनिक इंजन की हीलियम बॉटल में लीक के कारण रोकना पड़ा था.
बता दें कि 15 जुलाई को चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण तड़के 2:51 बजे होना था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ‘बाहुबली’ कहे जा रहे भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण वाहन जीएसएलवी-एमके3 के जरिए होने वाले चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण देखने के लिए श्रीहरिकोटा में मौजूद थे. लेकिन मिशन के प्रक्षेपण से 56 मिनट 24 सेकंड पहले मिशन नियंत्रण कक्ष से घोषणा के बाद रात 1.55 बजे रोक दिया गया था. बहरहाल, अब ये प्रक्षेपण 22 जुलाई को दोपहर 2:43 बजे होगा.
अंतरिक्ष एजेंसी ने इससे पहले प्रक्षेपण की तारीख जनवरी के पहले सप्ताह में रखी थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर 15 जुलाई कर दिया था.
श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इस 3,850 किलोग्राम वजन के अंतरिक्ष यान को अपने साथ एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर लेकर जाना था. इस उपग्रह को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरना था जहां वह इसके अनछुए पहलुओं को जानने का प्रयास करता. इससे 11 साल पहले इसरो ने पहले सफल चंद्रमा मिशन - चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण किया था जिसने चंद्रमा के 3,400 चक्कर लगाए और 29 अगस्त, 2009 तक 312 दिनों तक वह काम करता रहा.
भाषा इनपुट