Chandrapur Shocker: कोरोना संक्रमित पिता को लेकर अस्पतालों का चक्कर लगा परेशान हुआ शख्स, कहा- 'बेड नहीं दे सकते तो इंजेक्शन देकर मार दो', देखें VIDEO
महाराष्ट्र से एक वीडियो सामने आया है जो आपको झकझोर कर रख देगा. दरअसल, इस वीडियो में महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले का एक शख्स कोरोना से संक्रमित अपने पिता के लिए अस्पताल में बेड की मांग करता हुआ नजर आ रहा है. सागर किशोर नाहरशेतिवार नाम का यह शख्स अपने पिता के लिए अस्पताल में बेड की तलाश में मंगलवार दोपहर से इधर-उधर भटक रहा है. सागर किशोर कहते हैं कि अगर यहां बेड नहीं मुहैया करा सकते तो कम-से-कम इंजेक्शन देकर मार ही दो.
महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक वीडियो सामने आया है जो आपको झकझोर कर रख देगा. दरअसल, इस वीडियो में महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur ) जिले का एक शख्स कोरोना (Corona) से संक्रमित अपने पिता के लिए अस्पताल में बेड की मांग करता हुआ नजर आ रहा है. सागर किशोर नाहरशेतिवार (Sagar Kishore Naharshetivar) नाम का यह शख्स अपने पिता के लिए अस्पताल (Hospital) में बेड की तलाश में मंगलवार दोपहर से इधर-उधर भटक रहा है. सागर किशोर कहते हैं कि अगर यहां बेड नहीं मुहैया करा सकते तो कम-से-कम इंजेक्शन (Injection) देकर मार ही दो. यह भी पढ़ें- Maharashtra: बुलढाणा के एक गांव में कोरोना ने बरपाया कहर, भोज में शामिल होने के बाद 93 लोग हुए कोरोना संक्रमित.
सागर किशोर ने अपने पिता को लेकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई अस्पतालों का चक्कर लगाया लेकिन कोई फायदा नहीं, उन्हें उनके पिता के लिए कोई बेड नहीं मिला. अंत में थक-हारकर सागर किशोर वापस चंद्रपुर में कोविड अस्पताल लौटे और एम्बुलेंस खड़ी कर दी एवं प्रशासन से मदद की गुहार लगाने लगे.
देखें वीडियो-
वीडियो में सागर किशोर कह रहे हैं, 'बेड नहीं हुआ और गाड़ी में ऑक्सीजन भी खत्म हो रहा है. अगर यहां पर बेड उपलब्ध नहीं करा सकते तो कम-से-कम इंजेक्शन देकर मार ही डालो. ना मैं इनको घर ले जा सकता और न यहां पर बेड मिल रहा है.'
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की इस भीषण लहर से महाराष्ट्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नए मामले सामने आए जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई.