चांदनी चौक लोकसभा सीट: बिजेपी के डॉ हर्षवर्धन और आप उम्मदीवार पंकज गुप्ता के बीच होगा सीधा मुकाबला, जानें सीट का पूरा इतिहास
चांदनी चौक लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Chandni Chowk Lok Sabha Seat: चांदनी चौक लोकसभा सीट पुरानी दिल्ली के नाम से भी जानी जाती है. यह सीट कांग्रेस के लिए गढ़ मानी जाती थी. कुछ चुनाव को छोड़ दिया जाये तो इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस को सबसे ज्यादा जीत मिली है. इस सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद ने डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) को टिकट दिया. ताकि इस सीट पर बीजेपी को एक बार फिर से जीत मिल सके. वहीं आप पार्टी ने पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) और कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल (JP Agarwal) को टिकट दिया है. यानि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस सीट पर इस बार भी त्रिकोणी मुकाबला होने वाला है.

इस सीट पर 1957 से लेकर 2014 तक कुल 14 लोकसभा चुनाव अब तक हुए हैं . इनमें से कांग्रेस अब तक 9 बार चुनाव तो वहीं बीजेपी 4 बार इस सीट से चुनाव जीत चुकी है. 2014 में मोदी लहर के समय बीजेपी ने इस सीट से डा. हर्षवर्धन को टिकट दिया था. जो इनके सामने पत्रकर से नेता बने आम आदमी पार्टी (AAP) से आशुतोष और कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल चुनाव लड़ा था. सभी को हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस के लिए बेहद आपरेशन करने वाले बात थी कि जिस सीट पर उसकी पार्टी को 9 बार जीत हासिल हुई थी. उस सीट पर उसके उम्मीदवार को जनता ने तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: केजरीवाल और प्रकाश राज ने रोड शो कर AAP को सातों सीट जिताने की अपील की

2014 में इस नेता को मिले इतने वोट:

बीजेपी- डॉ हर्षवर्धन- 4,37,938

आप- आशुतोष -3,01,618

कांग्रेस- कपिल सिब्बल-1,76,206

कुल विधानसभा सीटें:

चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 10 विधानसभा सीटें आती है. जिसमें आदर्श नगर, शालीमार बाग,शकूर बस्ती,त्रिनगर विधानसभा,वज़ीरपुर विधानसभा, मॉडल टाउन, सदर बाज़ार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान की सीटें शामिल हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी की इस सीट से इस बात जनता किसे चुनाव जिताती है. बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में इस सीट पर भी 12 मई को वोटिंग होगा. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाने वाली है.