चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) के रहने वाले महज 10 वर्षीय छात्र गौरव (Gaurav) ने कबाड़ का उपयोग करते हुए एक शानदार मोटरसाइकिल (Motorcycle) बनाकर सबको चौका दिया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार गौरव ने अपने अपनी इस मोटरसाइकिल के बारे में बात करते हुए बताया कि, 'मैंने तीन साल पहले अपनी पुरानी साइकिल से एक इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) बनाई थी लेकिन इसकी स्पीड कम थी, मैंने इसे अब एक पेट्रोल मोटरसाइकिल में बदल दिया है जो 80km/ लीटर तक चल सकती है.'
बता दें इससे पहले सूरत (Surat) के रहने वाले दिव्यांग विष्णुभाई (Vishnubhai) ने भी कबाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक बनाते हुए सबको चौका दिया था. विष्णुभाई के इस कार्य से प्रसन्न होकर देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उनकी जमकर प्रशंसा की थी. आनंद महिंद्रा ने विष्णुभाई एवं उनके जैसे अन्य लोगों को 1 करोड़ की आर्थिक मदद देने की भी इच्छा जताई थी.
चंडीगढ़ : कक्षा 10 के छात्र गौरव ने कबाड़ का उपयोग कर एक मोटरसाइकिल बनाई। छात्र ने बताया, "मैंने 3 साल पहले अपनी पुरानी साइकिल से एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई थी लेकिन इसकी स्पीड कम थी, मैंने इसे अब एक पेट्रोल मोटरसाइकिल में बदल दिया है जो 80km/ लीटर तक चल सकती है।" pic.twitter.com/EThfTZC9hV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से सर्वाधिक 106 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,514 नए मामले सामने आए
विष्णुभाई के इस हुनर को देख ऑटो सेक्टर के विशेषज्ञ भी हैरत मे हैं. विष्णु भाई सूरत के महीधरपुरा इलाके में रहते हैं. लोग उन्हें उनकी खास बाइक के लिए पहचानते हैं. 60 वर्षीय विष्णुभाई पटेल ने कभी किसी गैराज में काम नहीं किया. चौंकाने वाली बात तो ये है कि उन्होंने केवल कक्षा 5 तक ही शिक्षा ग्रहण की है.