अयोध्या, 16 अप्रैल : अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण के लिये विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) द्वारा चंदे के तौर पर संग्रहित 22 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 15000 बैंक चेक बाउंस हो गए हैं. मंदिर निर्माण के लिये केंद्र द्वारा बनाए गए न्यास ‘श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ की एक ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया कि चेक खातों में कम रकम होने या फिर कुछ तकनीकी खामियों की वजह से बाउंस हुए.
न्यास के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा (Dr. Anil Mishra) ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के समाधान के लिये बैंक काम कर रहे हैं और वे लोगों से फिर से दान करने के लिये कह रहे हैं. इन चेक में से लगभग 2000 अयोध्या से संग्रहित किये गए थे. यह भी पढ़ें : कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा बोले- 7 जिलों में जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू, 20 अप्रैल को अवधि बढ़ाने को लेकर किया जाएगा फैसला
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 15 जनवरी से 17 फरवरी तक चंदा इकट्ठा करने के लिये राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान ये चेक संग्रहित किये थे. इस अभियान के दौरान करीब 5000 करोड़ की रकम जुटाई गई थी हालांकि न्यास द्वारा अभी एकत्रित रकम के बारे में अंतिम आंकड़े जारी नहीं किये गए हैं.