Rajiv Gandhi Assassination Case: कांग्रेस का फैसला, राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई वाले SC के फैसले को चुनौती देगी
पूर्व पीएम राजीव गांधी (Photo Credits WC)

Rajiv Gandhi Assassination Case: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिहा कर दिया गया था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में निर्धारित आधार पर दोषियों की समय से पहले रिहाई को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में एक नई समीक्षा याचिका दायर करेगी.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को राजीव हत्याकांड में जेल की सजा काट रहे छह आरोपियों को 31 साल तक जेल में रहने के बाद रिहा करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की ओर से अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर यह आदेश दिया था.

ANI Tweet: