ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामलों की जांच के लिए समिति के गठन को मंजूरी नहीं दे रहा केंद्र: सिसोदिया
मनीष सिसोदिया (Photo Credits-ANI)

नयी दिल्ली, 16 जून : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की मौत के मामलों की जांच करने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा गठित समिति को मंजूरी देने से मना कर दिया है. दिल्ली सरकार ने चार सदस्यीय समिति की मंजूरी के लिए फाइल उप राज्यपाल अनिल बैजल को भेजी थी. सिसोदिया ने केंद्र से समिति के गठन में अवरोध नहीं डालने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र ने समिति के गठन को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. केंद्र केवल राज्य सरकारों के काम में हस्तक्षेप करता है. वह राज्य सरकारों को काम क्यों नहीं करने देता?’’ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से 22 जून तक चार धाम यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

इससे पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि समिति ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी.