डरा रहा है Monkeypox, मामले बढ़ने पर केंद्र ने आज बुलाई टॉप हेल्थ एक्सपर्ट्स की बैठक

मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने गुरुवार को शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता आपातकालीन चिकित्सा राहत (EMR) के निदेशक एल स्वस्तिकरण करेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश में मंकीपॉक्‍स (Monkeypox) का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्‍ली में बुधवार को किया गया मंकीपॉक्‍स वायरस के संक्रमण का चौथा मामला दर्ज किया गया. 31 वर्ष की नाइजीरियाई महिला को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है. मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने गुरुवार को शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता आपातकालीन चिकित्सा राहत (EMR) के निदेशक एल स्वस्तिकरण करेंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के डॉ पवन मूर्ति भी उच्च स्तरीय बैठक में मौजूद रहेंगे. Monkeypox Prevention: बढ़ रहा है मंकीपॉक्स का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं.

दिल्ली में आए चौथे केस के बाद देश में मंकीपॉक्‍स संक्रमण के मामलों की संख्‍या 9 तक पहुंच गई है. देश में मंकीपॉक्‍स वायरस से संक्रमित पाई गई यह पहली महिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला को बुखार और शरीर में चकत्‍ते हैं ओर इसे लोकनायक जयप्रकाश अस्‍पताल ( LNJP) भर्ती कराया गया है. इसका सैंपल टेस्‍ट के लिए भेजा गया था जिसका परिणाम बुधवार को 'पॉजिटिव' आया है.

देश में अब तक कुल नौ लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें केरल में 5 केस सामने आए हैं वहीं 4 केस राजधानी दिल्ली से सामने आए हैं. दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित होने वाला तीसरा व्यक्ति भी नाइजीरिया का था.

मंकीपॉक्स से निपटने के लिए दिल्ली में छह अस्पतालों में 70 आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 20 कक्ष मंकीपॉक्स के रोगियों और संदिग्ध रोगियों के इलाज के लिए नोडल केंद्र लोकनायक जय प्रकाश (LNNJP) अस्पताल में बनाए गए हैं, जबकि अन्य पांच अस्पतालों में 10-10 कक्ष स्थापित किए गए हैं.

Share Now

\