केंद्र सरकार (Central Government) ने मंगलवार को आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Scheme) में निवेश करने वालों की बचत पर सरकार की कैंची चली है. सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में बड़ी कटौती की है. सरकार ने अप्रैल 2020-जून 2020 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम में 0.70 फीसदी से लेकर 1.40 फीसदी तक की कमी की है. केंद्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर घटा दी है. यह घटी हुई ब्याज दर अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में लागू होगी.
PPF पर ब्याज दर में 0.80 फीसद की भारी कमी की गई है, अब अप्रैल-जून तिमाही के दौरान PPF पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलेगा. PPF के अलावा किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना में अब ब्याज दर कम मिलेगी. यह भी पढ़- कोरोना संकट: रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की, रिवर्स रेपो रेट भी घटाया.
अब आपको अपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर अब 7.1 फीसदी रिटर्न मिलेगा. पहले PPF पर 7.9 फीसदी का रिटर्न मिलता था. इसके इंटरेस्ट रेट में सरकार ने 0.80 फीसदी की कमी की है. इसके अलावा नेशनल सेविंग्स स्कीम्स (NSC) में अब 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि पहले इस पर 7.9 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा था. वहीं, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में अब 7.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा, इससे पहले यह 8.4 फीसदी था.
सरकार ने किसान विकास पत्र (KVP) के इंटरेस्ट रेट में 0.70 फीसदी की कमी की है. किसान विकास पत्र पर अब 6.9 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. पहले इस पर 7.60 फीसदी का ब्याज मिलता था. नई दरों की घोषणा के बाद एक साल के पोस्ट ऑफिस एफडी पर 5.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. पांच साल के एफडी पर 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
छोटी बचत करने वाले मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में इंट्रेस्ट रेट हर तिमाही सरकार द्वारा तय होती है. लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दर में कमी कर सकती है.