CBSE ने डिजिटल दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए लॉन्च किया Facial Recognition System
सीबीएसई बोर्ड: (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने एक नया फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लांच किया है, जिसकी मदद से दसवीं और बारहवीं के उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट बिना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई (CBSE) ने इस कंप्यूटर सिस्टम को लांच करते हुए कहा है कि यह फेस मैचिंग की नवीनतम सुविधा विदेशी छात्रों और उन छात्रों को जो किसी भी कारण से डिजी लॉकर एकाउंट खोलने में असमर्थ हैं उनकी काफी मदद करेगा.

सीबीएसई द्बारा बनाया गया यह कंप्यूटर सिस्टम डेटाबेस में स्टोर डिजिटल तस्वीर से उम्मीदवार के चेहरे की मिलान करेगा. यह कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद तस्वीर और सामने खड़े उम्मीदवार के फेशियल फीचर्स के मिलान करने के बाद एक्सेस प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली सरकार ने सीबीएसई से परीक्षा शु्ल्क जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया

इसी प्रकार छात्रों की लाइव इमेज को सीबीएसई एडमिट कार्ड में सेव इमेज से मैच किया जाएगा जोकि कोष में पहले से सेव होगी और डेटा के मैच करते ही विद्यार्थी को सर्टिफिकेट ईमेल कर दिया जाएगा. यह एप्लीकेशन 2020 के रिकॉर्ड्स के लिए उपलब्ध है.