नई दिल्ली, 12 मार्च : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश की पुत्तूर सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग-716 खंड को 4-लेन करने के लिए 1,346.81 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.
आंध्र प्रदेश में 20 किमी की इस परियोजना में सड़क को 4-लेन मेें अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा चित्तौड़ और तिरूपति जिलों में एनएच-71 पर मल्लावरम जंक्शन से रेनिगुंटा जंक्शन (17.40 किमी) तक 4-लेन को 6-लेन में बदला जाएगा. यह भी पढ़ें : Haryana Politics: मनोहर लाल को CM पद से हटाने के पीछे बीजेपी का मास्टर प्लान… भविष्य के लिए तैयार की पिच
मंत्री ने कहा कि इस सड़क के विकास से तिरुथानी और तिरुपति को जोड़ने में सहूलियत होगी.