Lok Sabha Elections 2019: भारत-पाक तनाव के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बोले- देश में समय पर पर होंगे आम चुनाव
सुनील अरोड़ा (फोटो क्रेडिट: ANI)

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने शुक्रवार को कहा है कि देश में 2019 का लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha Elections) समय पर होगा. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण आम चुनाव में देरी नहीं होगी. बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव को लेकर सवाल उठने लगे थे कि इस तरह के तनावपूर्ण हालात में भारत में लोकसभा चुनाव  वक्त पर होंगे या नहीं. इस दौरान चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि देश में चल रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग संविधान द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ है. हालांकि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि देश में आम चुनाव वक्त पर होंगे.

ईवीएम को फुटबॉल बना दिया गया है

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर कुछ राजनीतिक दलों की आपत्तियों पर कहा कि देश में ईवीएम को फुटबॉल बना दिया गया है. सुनील अरोड़ा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में दो दशकों से ज्यादा समय से ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर हम 2014 के लोकसभा चुनाव को लें तो ईवीएम से एक नतीजा आया. उसके चार महीने बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में नतीजा बिल्कुल दूसरा आया. यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज, कहा- 'जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं'

उन्होंने कहा, ''हमने जाने-अनजाने में ईवीएम को पूरे देश में फुटबॉल बना दिया. अगर रिजल्ट एक्स है तो ईवीएम ठीक है, अगर नतीजा वाई है तो ईवीएम खराब है.'' मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसके बाद भी हमने लोगों की भावना का संज्ञान लेते हुए वीवीपैट की व्यवस्था की. इसमें कुछ शुरुआती दिक्कतें आईं. मगर उनकी भी व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि देश में मतपत्रों से मतदान की व्यवस्था बहाल नहीं की जाएगी.

भाषा इनपुट