श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने जाने के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) परेशान है. यही कारण है कि पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार बॉर्डर पर सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से करारा जवाब मिलने के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पर तनाव बरकरार है. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ सेक्टर में सीजफायर तोड़ा है. बताना चाहते है कि पाकिस्तान की ओर से एलओसी पार से पुंछ जिले में फायरिंग की गई है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने एक दिन में यह दूसरी बार सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया है.
पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने शनिवार को पुंछ (Poonch) जिले में एलओसी (LOC) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया है. भारतीय सेना (Indian Army) के प्रवक्ता ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर पर सुबह करीब पौने आठ बजे मार्टार दागे गए और गोलीबारी की. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया, सेना का जवान शहीद
#JammuAndKashmir: Pakistan violated ceasefire in POONCH, at around 5:30 pm today. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) September 7, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने इससे पहले शाहपुर-केरनी सेक्टर में एक सितंबर को अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था. इस दौरान इंडियन आर्मी का एक जवान शहीद हो गया था.