CDS Bipin Rawat Dead: सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 लोगों की मौत
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash (Photo: PTI)

CDS बिपिन रावत (Bipin rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है. तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. एयरफोर्स का विमान एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके परिवार के कुछ लोग भी सवार थे. हादसे में (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया. उनके निधन से देश में शोक की लहर है.

हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे. इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर व अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा व हवलदार सतपाल मौजूद थे.

वायु सेना ने की पुष्टि 

भारतीय वायु सेना ने एक ट्वीट में बताया, "बेहद दुख के साथ यह पता चला है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और  हेलिकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है.

जैसे ही यह खबर सामने आई थी कि सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है पूरे देश में उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया था. हर कोई इसकी दुआ कर रहा था कि सीडीएस बिपिन रावत समेत उनके परिवार के लोग और अन्य अधिकारी सुरक्षित हों. सीडीएस बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक बड़ी छति है.

CDS जनरल रावत के निधन की खबर पर यकीन कर पाना कठिन है. यह एक बड़े सदमे जैसा है. इस खबर ने पूरे देश को झखझोर कर रख दिया है. सीडीएस बिपिन रावत आर्मी चीफ से रिटायर होने के बाद देश के पहले सीडीएस (Chief of Defence Staff) बने थे. वे तीनों ही सेनाओं के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी थे.