Bipin Rawat Funeral: हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का आज दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को शाम चार बजे किया जाएगा. लेकिन अंतिम संस्कार से पहले दोनों लोगों का पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उनके 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर रखा जाएगा.
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) का शुक्रवार यानी आज दिल्ली में शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले दोनों लोगों का पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उनके 3 कामराज मार्ग (3 Kamraj Marg) स्थित आवास पर रखा जाएगा. दोपहर 12:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे के बीच सैन्य कर्मी उनका अंतिम दर्शन करेंगे.
वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए जनरल रावत और पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के अन्य 11 जवानों को के पार्थिव शरीर गुरुवार को पालम एयरपोर्ट पहुंचा, जिसके बाद सभी का पार्थिव शरीर पालम एयरबेस लाया गया. यहां पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरपोर्ट पहुंचे और सबसे पहले सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. यह भी पढ़े: हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए CDS बिपिन रावत अन्य जाबाजों को पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि शाम 7:46 बजे कोयंबटूर के पास सुलूर हवाईअड्डे से दुर्घटना पीड़ितों के पार्थिव शरीर को पालम हवाईअड्डे पर लाया गया. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को लेकर आए. बल ने कहा कि केवल तीन - जनरल रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर के नश्वर अवशेषों की सकारात्मक पहचान अब तक संभव हो पाई है और उनके नश्वर अवशेष संबंधित परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए जाएंगे. (इनपुट एजेंसी के साथ)