Delhi Rajouri Garden Firing Video: दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट पर गोलीबारी का CCTV वीडियो आया सामने, साजिश के तहत हुई थी युवक की हत्या
Photo- PTI

Delhi Rajouri Garden Firing Video: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बीते मंगलवार शाम को बर्गर किंग आउटलेट के अंदर भीषण गोलीबारी हुई थी. इस दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने करीब 40 राउंड फारयिंग कर अमन जून नाम के शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना का वीडियो रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मृतक अपनी एक महिला दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था, तभी वहां मौजूद हमलावर उस पर गोलियां चलाना शुरू कर देते हैं.

हालांकि, मृतक के साथ बैठकर मोबाइल स्क्रॉल कर रही लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है. दरअसल, हमलावरों ने लड़की को साइड कर सिर्फ अमन को निशाना बनाया था. इसलिए शक की सुई अब इस लड़की की तरफ घूम रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर बर्गर किंग के बर्गर में मिला प्लास्टिक, मैनेजर गिरफ्तार

दिल्ली में बर्गर किंग आउटलेट पर गोलीबारी का CCTV वीडियो आया सामने

पुलिस ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली है. उसने प्लान बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें वीडियो में दिख रही लड़की की मदद लेने की आशंका भी जताई जा रही है. हिमांशु 22 साल का है और हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. इसे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एंटी गैंग माना जाता है. उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि आज राजौरी गार्डन दिल्ली में जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं हिमांशु भाऊ और मेरा भाई नवीन बाली लेते हैं. हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था और उसी का बदला आज हुआ है. जो भी बाकी है सबका नंबर आएगा. 14 के बदले 40 घाल दी है. गिनती कर लियो. फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.