दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर बर्गर किंग के बर्गर में मिला प्लास्टिक, मैनेजर गिरफ्तार
(Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में खाने की क्वालिटी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे है. साथ ही कई बार ऐसी-ऐसी लापरवाही सामने आती है की मीडिया में सुर्खिया बन जाती है.जिसे लेकर कार्रवाई होती और गलती सुधारने का आश्वासन दिया जाता है. बाद में फिर हमेशा की तरफ उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. इसी कड़ी में ताजा मामले में दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक नामी आउटलेट से बर्गर में एक प्लास्टिक का टुकड़ा मिला है. बर्गर खाने के दौरान प्लास्टिक का टुकड़ा निगल जाने के कारण युवक के गले में घाव हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने शिफ्ट मैनेजर की गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कोर्ट से उसे जमानत मिल गई.

#आखिर क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार, राकेश कुमार नाम के एक शख्स ने राजीव चौक पर स्थित बर्गर किंग आउटलेट से चीज वेज बर्गर खरीदा. फिर खाने के दौरान राकेश ने प्रतीत हुआ किया कि इसमें कुछ है जो काफी हार्ड है.वही इस बर्गर को खाने के कुछ समय बाद ही उनके पेट में दर्द शुरू हो गया जिसकी जानकारी राकेश ने शिफ्ट मैनेजर को दी थी. जिसके बाद राकेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया.

इन सबसे गुस्साए राकेश ने पुरे वाकये की शिकायत पुलिस थाने में करा दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के बाद शिफ्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया. इस पुरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बर्गर में एक प्लास्टिक का टुकड़ा था, जो राकेश की भोजन नली में चला गया, जिससे वहां घाव हो गया. हालांकि अस्पताल में कुछ देर भर्ती करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें छुट्टी दे दी.

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में इस तरह के आउटलेट्स पर ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. कुछ वक्त पहले ही चिली बर्गर खाने से एक युवक के पेट का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद मामले ने खूब तूल पकड़ा था.