नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10th और 12th परीक्षा की डेटशीट रिलीज करने से पहले एक अहम नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने आगामी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं 2024 के संबंध में जारी एक अहम सूचना में कहा है कि (CBSE 10th, 12th Board Exam 2024) बोर्ड दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से दी गई है. UPI- Alert For Digital Payment Of 5000: पांच हजार रुपये से अधिक के डिजिटल पेमेंट पर आएगा कॉल या मैसेज.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई डिवीजन (श्रेणी) या डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) नहीं दी जाएगी.
कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं
CBSE not to award any division, distinction in class 10, 12 board exams: Examination Controller Sanyam Bhardwaj
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2023
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर कोई श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे. यदि किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है.’’
भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंक प्रतिशत की गणना नहीं करता, उसकी घोषणा नहीं करता या सूचना नहीं देता. उन्होंने कहा, ‘‘यदि उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए अंक प्रतिशत आवश्यक है तो गणना प्रवेश देने वाले संस्थान या नियोक्ता द्वारा की जा सकती है.’’ इससे पहले, सीबीएसई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के उद्देश्य से वरीयता सूची जारी करने की परिपाटी भी समाप्त कर चुका है.