Kolkata Doctor Rape Murder Case: HC के आदेश बाद कोलकाता पहुंची CBI, डॉक्टर रेप-मर्डर केस में शुरू करेगी जांच
(Photo Credits Twitter)

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट  डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिया था कि वह पश्चिम बंगाल की राजधानी में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप एंड मर्डर की जांच सीबीआई को सौंप दे. इस आदेश के कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपना काम शुरू कर दिया है. बता दें, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा है. सभी राज्यों के डॉक्टर एक आवाज में इस मामले की सीबीआई जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि हर हाल में उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं.

HC के आदेश बाद कोलकाता पहुंची CBI