दिल्ली: अवैध खनन घोटाले में CBI ने दो IAS अधिकारियों के खिलाफ मामले किया दर्ज, 12 जगहों पर की छापेमारी
बांदा का दृश्य जहां रेत का अवैध खनन हो रहा है (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में अवैध खनन घोटाले के संबंध में दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ नए मामले दर्ज किए हैं और राज्य में 12 स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अभय सिंह और 2009 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक के परिसरों पर छापे मारे.

अभय सिंह अभी बुलंदशहर के जिला मजिस्ट्रेट हैं और विवेक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक हैं. सिंह पर उनके फतेहपुर जिला मजिस्ट्रेट रहने के दौरान खनन लाइसेंस देने में कथित अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी अवैध खनन घोटाला: बुलंदशहर डीएम अभय सिंह के घर CBI का छापा, नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई

वहीं, विवेक पर उनके देवरिया जिला मजिस्ट्रेट रहने के दौरान ऐसे ही आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति भी प्राथमिकियों में से एक में बतौर आरोपी नामजद हैं.

बुलंदशहर, लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, नोएडा, गोरखपुर, देवरिया समेत 12 स्थानों पर छापे मारे गए. अधिकारियों ने कहा कि सिंह के परिसरों से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए गए जबकि देवरिया के तत्कालीन एडीएम देवी शरण उपाध्याय के आवास से करीब 10 लाख रुपये बरामद किए गए. वह अभी आजमगढ़ के सीडीओ के रूप में तैनात हैं.