CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में Delhi Police के दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

(Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार राजौरी गार्डन थाने में स्पेशल स्टाफ के रूप में तैनात था जबकि त्रिलोचन दत्त उसके साथ एएसआई के रूप में तैनात था.  यह भी पढ़ें: Mussoorie-Hathipaon Road: मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर दो युवक गहरी खाई में गिरे, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

सीबीआई ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो शिकायतकर्ता के घर के सामने झुग्गी में जुआ खेल रहा था. इंस्पेक्टर नरेंद्र ने शिकायतकर्ता को भी मामले में फंसाने की धमकी दी थी. इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह झुग्गी उसके नाम ट्रांसफर कर दे नहीं तो उस पर आर्म्स एक्ट/मकोका के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

सीबीआई ने जाल बिछाकर स्पेशल स्टाफ के एएसआई को नरेंद्र की ओर से शिकायतकर्ता से घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के घरों पर भी छापेमारी की गई है. मामले में आगे जांच जारी है.

Share Now

\