नई दिल्ली, 7 जून: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को बताया कि उसकी टीम ने झारखंड के गोड्डा में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields) के एक क्लर्क रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने बताया कि आरोपी गोकुल चंद्र साहा गोड्डा के राजमहल ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में क्लर्क के पद पर तैनात था. उसे शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 25,000 रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.
सीबीआई ने इस शिकायत के आधार पर साहा के खिलाफ मामला दर्ज किया था कि साहा ने शिकायतकर्ता के पिता की मौत के बाद उनकी जगह अनुकंपा के आधार पर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के एवज में 35,000 रुपये की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: मुंबई: गोवंडी की फार्मा कंपनी में गैस लीक से मची अफरातफरी, बीएमसी ने कहा- घबराएं नहीं
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "सीबीआई की टीम ने साहा को पकड़ने के लिए जाल फैलाया, जिसमें वह फंस गया. उसे शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 25,000 रुपये लेते पकड़ा गया." उन्होंने बताया कि साहा के पास से संदेहास्पद दस्तावेज भी बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को धनबाद स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा.