Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदने का मामला, आरोपी के खिलाफ दर्ज होगी FIR; जांच में जुटी DMRC और CISF
दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर यात्री एग्जिट गेट फांदते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना 13 फरवरी 2025 की रात की बताई जा रही है.
Jama Masjid Metro Station Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर यात्री एग्जिट गेट फांदते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना 13 फरवरी 2025 की रात की बताई जा रही है. दरअसल, एक ही समय पर दो ट्रेनें स्टेशन पर पहुंच गईं, जिससे निकास द्वार (एग्जिट गेट) पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच अचानक गेट काम करना बंद कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
हालात काबू में करने के लिए मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों को साइड गेट से बाहर निकलने की अनुमति दी. लेकिन कुछ यात्री गेट फांदकर बाहर जाने लगे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
ये भी पढें: Delhi: दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदकर यात्रियों के बाहर निकलने का मामला, DMRC ने दी सफाई
आरोपी के खिलाफ दर्ज होगी FIR
DMRC का क्या कहना है?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह घटना जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है, जहां कुछ यात्रियों ने भीड़ बढ़ने पर एग्जिट गेट फांदकर बाहर जाने का रास्ता चुना. हालांकि, मौके पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया."
DMRC ने आगे कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और पुलिस के साथ FIR दर्ज कराने पर बातचीत चल रही है.
CISF ने भी जारी किया बयान
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने भी जांच की और बताया कि घटना रात 11:12 बजे से 11:21 बजे के बीच हुई. CISF के अनुसार, "उस समय शब-ए-बरात के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ थी. जैसे ही दो ट्रेनें एक साथ आईं, लोग बाहर निकलने के लिए एग्जिट गेट की ओर बढ़े. लेकिन अचानक गेट ने काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्रियों को दिक्कत हुई."*
हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों और स्टाफ ने भीड़ को नियंत्रित कर लिया और स्थिति कुछ ही समय बाद सामान्य हो गई.