FIR On Bageshwar Dham Baba: राजस्थान में बागेश्वर धाम के Dhirendra Shastri के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है आरोप
Acharya Dhirendra Shastri (Photo Credit : Twitter)

जयपुर, 24 मार्च: उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को उदयपुर में आयोजित एक धार्मिक सभा में उनके बयान के बाद की है.

धर्मसभा में शास्त्री ने राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में लगे हरे झंडों के स्थान पर भगवा ध्वज लगाने का लोगों से आह्वान किया. पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा के लिए उकसाना माना है. उनके बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित था. Baba Bageshwar Brother Video: बाबा बागेश्वर के भाई सौरभ गर्ग पर दलित परिवार को धमकाने-पीटने का आरोप, पिस्टल दिखाकर दी गालियां

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया. इस बयान के बाद गुरुवार की रात कुम्भलगढ़ किले में कुछ युवकों ने हंगामा करने की कोशिश की और उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है.