एयर एशिया विमान के शौचालय में मिला भ्रूण, महिला बोली- प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं था मालूम

पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जबकि महिला को चिकित्सा जांच के लिये भेजा गया है. एयरलाइंस ने कहा कि डीजीसीए को मामले की जानकारी दे दी गई है.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: गुवाहाटी से दिल्ली आए एयर एशिया के विमान के शौचालय में बुधवार एक भ्रूण मिला जो करीब छह महीने का होगा. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान के चालक दल के सदस्यों ने जब इस बारे में शोर मचाया तब 19 वर्षीय एक ताइक्वांडो खिलाड़ी ने कहा कि इस भ्रूण को उसने ही जन्म दिया था. यह विमान इंफाल से दिल्ली आ रहा था. महिला खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं पता था.

गौरतलब है कि खिलाड़ी गुरुवार 26 जुलाई को साउथ कोरिया एक टूर्नामेंट के लिए जाने वाली थी. उस खिलाड़ी के साथ उसका कोच भी था. पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी से प्लेन में बैठने वाली महिला ने ही इस भ्रूण को जन्म दिया था. विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला ही था कि एक यात्री ने विमान के शौचालय में टॉयलेट सीट के पास एक भ्रूण देखा. उस पर टॉयलेट पेपर लिपटा हुआ था.

जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी से विमान में सवार हुई महिला ने 'समय पूर्व मृत भ्रूण' को जन्म दिया. पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जबकि महिला को चिकित्सा जांच के लिये भेजा गया है. उसके कोच ने पुलिस को बताया कि उन्हें न तो खिलाड़ी के गर्भवती होने के बारे में जानकारी थी और न ही उसने उड़ान यात्रा दस्तावेजों में इसका कोई जिक्र किया था.

एयर एशिया ने कहा कि विमान में सवार सभी महिला यात्रियों से पूछताछ के बाद महिला की पहचान की गई. एयरलाइंस ने कहा कि डीजीसीए को मामले की जानकारी दे दी गई है.

Share Now

\