एयर एशिया फ्लाइट के शौचालय में मिला नवजात का शव, मुंह में ठूंसा गया था टॉयलेट पेपर
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: एयर एशिया की फ्लाइट के शौचालय में बुधवाार को नवजात बच्चे का शव मिला है. गुवाहाटी से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नवजात का शव मिलने के बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी और दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बच्चे की मां इम्फाल की रहने वाली है. वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर लड़की है. हालांकि औपचारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बुधवार को इम्फाल से गुवाहाटी के माध्यम से दिल्ली आने में वाली एयर एशिया फ्लाइट में एक नवजात शिशु का शव मिला है. नवजात का शव शौचालय के पास मिला है, जहां उसके मुंह में टॉयलेट पेपर भर गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत कब हुई और उसकी नवजात की उम्र कितनी है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ एयरपोर्ट ऑथोरिटी भी इसकी जांच कर रही हैं कि हवाई जहाज में नवजात का शव कहां से आया है.