Nijjar killing: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बयान को दोहराया है. जस्टिन ट्रूडो ने कहा "मैं भारत सरकार से हमारे साथ काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय को अपने तरीके से चलने देने का आह्वान करता हूं.
ट्रूडो ने कहा कि जैसे कि मैंने पहले भी कहा है कि हमें पुख्ता जानकारी मिली है कि घटना के पीछे (निज्जर की हत्या) भारत सरकार का हाथ है. मुझे लगता है कि एक निष्पक्ष न्यायिक प्रणाली वाले देश के तौर पर यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम बेहद ईमानदारी के साथ काम करें. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हाउस ऑफ कॉमन्स में इन आरोपों को सबके समक्ष पेश करने का फैसला बहुत गंभीरता से लिया गया है. Canada is Haven For Terror: भारत ने कनाडा को लगाई फटकार, कहा- 'आतंकवाद' का पनाहगाह बना जस्टिन टुड्रो का देश
#WATCH | Canadian PM Justin Trudeau says, "...I had a direct and frank conversation, with the Prime Minister (Modi), in which I shared my concerns in no uncertain terms...We call upon the government of India to take seriously this matter and to work with us to shed full… pic.twitter.com/VRxnb0fDvj
— ANI (@ANI) September 21, 2023
कनाडाई पीएम ने कहा कि कानून के शासन वाले देश के रूप में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि वे प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं और हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं.हमारी धरती पर हमारे नागरिक की हत्या के पीछे किसी भी देश के हाथ होने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
#WATCH | "As I said on Monday, there are credible reasons to believe that agents of the Govt of India were involved in the killing of a Canadian on Canadian soil, which is something of utmost and foundational importance in the country of rule of law, in a world where… pic.twitter.com/tKV5EXeyez
— ANI (@ANI) September 21, 2023
ट्रूडो ने कहा कि हम न्यायिक प्रणाली के तहत अपना काम करना जारी रखेंगे. ऐसे में हम चाहते हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द सच्चाई बाहर लाने में भारत सरकार हमारे साथ मिलकर काम करें.
इसके पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कनाडा के इन आरोपों का सख्ती से खंडन किया साथ ही कनाडा पर आरोप लगाया कि वे भारत विरोधी गतिविधियों खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देते हैं.