CAA विरोध प्रदर्शन: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 5 जनवरी तक बंद, इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 10 बजे तक निलंबित
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध देश में लगातार जारी है. पूर्वोत्तर, असम और बंगाल के बाद अब यह राजधानी दिल्ली पहुंच गया है. बताना चाहते है कि दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद बढ़े तनाव के बीच यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी देर शाम बड़ी संख्या में छात्रों ने जबरदस्त हंगामा और पथराव किया. ताजा हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सरकार ने अलीगढ़ में सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी है.
अलीगढ़. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध देश में लगातार जारी है. पूर्वोत्तर, असम और बंगाल के बाद अब विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली पहुंच गया है. बताना चाहते है कि दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) में हुई हिंसा के बाद बढ़े तनाव के बीच यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में भी देर शाम बड़ी संख्या में छात्रों ने जबरदस्त हंगामा और पथराव किया. ताजा हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय के बाब-ए-सर सय्यद गेट पर जमा हुए. जिसके बाद वहां लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ डाला और पथराव किया. छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सरकार ने अलीगढ़ में सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी है. यह भी पढ़े-दिल्ली पुलिस जबरन बिना इजाजत जामिया कैंपस में घुसी, स्टाफ सहित छात्रों को पीटा और उन्हें बाहर कर दिया: चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद खान
इस पुरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 5 जनवरी तक एएमयू में कोई कक्षा या परीक्षा नहीं होगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय भी 5 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. उन्होंने आगे बताया कि ताजा हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा हुई है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 5 जनवरी तक बंद-
ज्ञात हो कि रविवार शाम को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. इस झड़प के दौरान हुए पथराव में अलीगढ़ के डीआईजी सहित कुछ अधिकारी घायल हो गए थे.