नागरिकता कानून का विरोध जारी: दिल्ली-गुरूग्राम में जाम के चलते एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट की कई उड़ाने रद्द

लोकसभा और राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद जिसे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से हरी झंडी मिलने के यह कानून बन गया है. बताना चाहते है कि इस कानून को लेकर लगातार देश में विरोध जारी है. राजधानी दिल्ली से हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली और गुरुग्राम में जाम का असर अब फ्लाइट सेवाओं पर भी पड़ना शुरू हो गया है.

नागरिकता कानून का विरोध जारी और ट्रैफिक जाम (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली. लोकसभा और राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद जिसे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की ओर से हरी झंडी मिलने के यह कानून बन गया है. बताना चाहते है कि इस नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर लगातार देश में विरोध जारी है. राजधानी दिल्ली से हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली (Delhi) और गुरुग्राम (Gurugram) में जाम का असर अब फ्लाइट सेवाओं पर भी पड़ना शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो ने अपनी 19 फ्लाइट को रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही इंडिगो (Indigo) की 16 फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं.

इंडिगो (Indigo) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि ट्रैफिक जाम में क्रू मेंबर फंस गए हैं. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) पर विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-गुरुग्राम में भारी जाम लग गया है. जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़े-जामिया हिंसा: दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब, 4 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली में जाम के चलते एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट की कई उड़ाने रद्द

वही दूसरी तरफ दिल्ली- गुरूग्राम हाइवे पर लगे जाम की वजह से विस्तारा एयरलाइंस ने ऐलान करते हुए कहा कि ट्रैफिक की वजह से जिन यात्रियों की फ्लाइट छूटी है उनको अगली फ्लाइट में पहुंचाया जाएगा. साथ ही इसके लिए कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं वसूला जाएगा। टिकट कैंसल करने पर भी कोई चार्ज यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा.

Share Now

\