अहमदाबाद: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ देशभर विरोध प्रदर्शन (CAA Protest) जारी है. गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में हिंसक विरोध प्रदर्शन की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं. बताया जा रहा है कि इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन सीपीएम, सीपीआई सहित वाम दलों और उनसे जुड़े संगठनों ने किया. अहमदाबाद की दो अलग-अलग जगहों पर भारी तादात में प्रदर्शनकारियों ने इस कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया. एक ओर जहां प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव करने की खबर भी सामने आई है. हिंसा के मामले में करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अहमदाबाद में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया, जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया.
पुलिसकर्मियों पर पथराव, 50 गिरफ्तार
Gujarat MoS for Home, Pradeepsinh Jadeja to ANI: There were 2 incidents of violence in Ahmedabad today. Other than that there is peace in whole state. Around 50 people arrested, we are checking video footage to identify those who were involved, strict action will be taken. #CAA https://t.co/aioqj7vNbB pic.twitter.com/EpGYDaKMPT
— ANI (@ANI) December 19, 2019
गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि गुरुवार को अहमदाबाद में हिंसा की 2 घटनाएं हुई. इसके अलावा पूरे राज्य में शांति है. हिंसक घटनाओं में शामिल करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हम उन लोगों की पहचान के लिए वीडियो की जांच कर रहे हैं. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: NRC और नागरिकता कानून को लेकर क्या आपके मन में भी डर, पढ़े और अभी दूर करें
गौरतलब है कि अहमदाबाद में हिंसक प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने और प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने एक ओर जहां लाठीचार्ज किया तो वहीं शाह आलम इलाके में पुलिस के कुछ वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया.