CAA Protest: मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार

मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय को सोमवार को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पांडेय, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे थे. पांडेय के साथ जा रहे नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और ठाकुरगंज पुलिस थाने लाया गया है.

नागरिकता कानून को लेकर बवाल जारी (Photo Credits-IANS)

लखनऊ: मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय को सोमवार को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पांडेय, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे थे. पांडेय के साथ जा रहे नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और ठाकुरगंज पुलिस थाने लाया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पांडेय और उनके सहयोगी घंटा घर तक पहुंच गए थे और वे एक अन्य प्रदर्शन स्थल गोमती नगर इलाके के उजरियागांव की तरफ जुलूस निकालने की योजना बना रहे थे. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: लखनऊ घंटाघर में सीएए विरोधी प्रदर्शन को एक महीना पूरा हुआ

ठाकुरगंज के थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें शांति भंग करने की आशंका में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.एसएचओ ने कहा कि पांडेय व उनके साथी सीएए विरोधी पर्चे भी बांट रहे थे.

Share Now

\