CAA Protest: असदुद्दीन ओवैसी के सामने मंच पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली अमूल्या की बढ़ी मुश्किलें, देशद्रोह का मामला हुआ दर्ज

कर्नाटक के बेंगलुरु में असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को को एक रैली को संबोधित करने गए पहुंचे थे. जहां अमूल्या नाम के एक लड़की ने हिंदुस्तान जिंदाबाद' और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. उसके द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने को लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.

अमूल्या के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में गुरुवार को ‘संविधान बचाओ’ बैनर के तहत एक रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. ओवैसी रैली को संबोधित करते कि इससे पहले स्टेज पर एक युवती आई. जिसका नाम अमूल्या (Amulya) है. उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. उसके इस नारे के बाद स्टेज पर बवाल मच गया. वह आगे और कुछ शब्द बोलती की स्टेज के पास खड़ी पुलिस उसे हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा.

लड़की द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर स्टेज पर मौजूद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लड़की को बीच में रोका. ओवैसी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि वह  लड़की के नारा लगाने से वे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का इस  महिला से कोई संबंध है. आयोजकों को उसे यहां नहीं बुलाना चाहिए था. यदि मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता. हम भारत के लिए हैं और हम किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते. हमारा पूरा आंदोलन भारत को बचाने के लिए है. यह भी पढ़े: CAA Protest: असदुद्दीन ओवैसी की सभा में लड़की ने लगाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, AIMIM चीफ ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

देंखे वीडियो:

अमूल्या  के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज:

वहीं मीडिया के बातचीत में बेंगलुरु बेस्ट डीसीपी बी रमेश ने कहा कि पुलिस ने अमुल्या के खिलाफ धारा 124 ए देशद्रोह और 153 ए और बी के तहत मामला दर्ज किया है. उसे पूछताछ के बाद सारी प्रक्रिया  पूरी करने के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

अमूल्या के खिलाफ देशद्रोह का केस देर्ज किये जाने के बाद उसके पिता की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बेटी द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाने को लेकर निंदा की है.

बयान का पिता ने की निंदा:

बता दें कि सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, असम, कर्नाटक समेत दूसरे अन्य प्रदेशों में इस कानून का विरोध हो रहा है. प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोदी सरकार जब तक अपना फैसला वापस नहीं लेती है. तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरफ से चलता रहेगा. हालांकि मोदी सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि सीएए से लोगों को नागरिकता छिनेगी नहीं बल्कि दी जायेगी. लेकिन सरकार के समझाने के बाद भी लोग सरकार की बातों को नहीं मान रहे हैं. (इनपुट भाषा)

Share Now

\